banner

EVENTS

News and Event

Sep
26

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ

श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ की शाखाओं के रूप में श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन महिला समिति एवं श्री अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ के कार्यकर्ता निरन्तर इसकी प्रवृत्तियों को और अधिक प्रभावी बनाने में जुटे हुए है। देशभर में इन दोनों संस्थाओं के हजारों कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर अपने उद्धेश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने में जुटे हुए है। संघ निरन्तर आत्मनिर्भर बनकर विकास कर रहा है। संघ की बैंगलोर एवं चैन्नई स्थित सम्पतियों से प्रभुत आय प्राप्त हो रही है, जिससे संघ की प्रवृत्तियों का संचालन और अधिक कुशलता से किया जा रहा है।

श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा संघ का सम्पूर्ण कार्य संचालित किया जाता है। कहा जाता है कि किसी भी संस्था की प्रगति में उसके कार्यालय का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है एवं उसे रीढ की हड्डी के रूप में स्थान दिया गया है। संघ स्थापना के साथ ही बीकानेर में रांगडी चौक में संघ का प्रथम कार्यालय स्थापित किया गया। तत्पश्चात् संघ कार्यों के विकास के साथ-साथ नवीन कार्यालय भवन की आवश्यकता महसूस की गई। उसी को देखते हुए आषाढ शुक्ला 12 संवत् 2031 दिनांक 1 जुलाई, 1974 सोमवार को दानवीर समाजरत्न श्री गणपतराजजी बोहरा के करकमलों से कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। जो केन्द्रीय कार्यालय बीकानेर के रामपुरिया मार्ग में स्थित था। वर्तमान केन्द्रीय कार्यालय पूर्णतया कम्प्यूटराईज्ड एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त आचार्य श्री नानेश मार्ग, नोखा रोड़, गंगाशहर, बीकानेर में स्थित है।

Feedbacks

satta king chart